दिव्यांग कन्या के विवाह में सहयोगी बना मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन
कटनी। जिले की अग्रिणी और हमेशा सक्रिय रहने वाली समाज सेवी संस्था मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन लगातार कई वर्षों से गरीब जरूरतमंद असहाय कन्याओं के विवाह एवं विधवा पुनर्विवाह करवाती चली आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर एक दिव्यांग जो की बचपन से ही एक आंख से नेत्रहीन है ऐसे में अनाथ और गरीब जरूरतमंद बेटी की शादी करवाने की जिम्मेदारी लेते हुए सहयोगी बनकर उनके साथ पूरा मुस्कान परिवार खड़ा हुआ है।
मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन संस्थापिका एवं अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि बुधवार को एक होटल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिटिया प्रीति बर्मन जो कि बचपन से ही (एक आंख से नेत्रहीन) है। उसको पूरे मुस्कान परिवार की तरफ से आशीर्वाद समारोह में मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन एवं सभी के सहयोग से गृहस्थी का सामान जिसमें लहंगा चुनरी, शादी की चप्पल, शादी का चूड़ा, मेकअप बॉक्स,
आलमारी, पलंग ,कूलर,11 साड़ियां, सोने का मंगलसूत्र,सोने की नाक की लोंग,चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, और ढेर सारे उपहार सामग्री भेंट की गई। जो भी सामान घर गृहस्थी का बेटी को दिया जाता है वह सभी सामान मुस्कान फाउंडेशन के द्वारा बिटिया के संगीत एवं आशीर्वाद समारोह में भेंट किया गया। मंजूषा गौतम ने सभी से आग्रह किया कि ऐसे नए कार्य में और भी जन सहयोगी साथ आगे आए और बढ़-चढ़कर जरूरतमंद असहाय कन्याओं को सहयोग प्रदान करें।
आशीर्वाद समारोह में इनकी रही मौजूदगी
प्रदीप मिश्रा एसडीएम कटनी,जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह , सामाजिक न्याय विभाग से प्रीति श्रीवास्तव, महिला बाल विकास नयन सिंह, लोक यांत्रिकी विभाग, उघोगपति प्रेम बत्रा, रंगनाथ थाना प्रभारी प्रवीण नामदेव,पूर्व जी.एस.टी, प्रभारी राजेश पुरविया,थाना प्रभारी संजय दुबे , अभिषेक ताम्रकार, दीपक सोनी, नीतेश चेलानी,पंडित अजय मिश्रा, पंडित राजेंद्र गौतम, रश्मि सिंह बघेल, बिरदी आंटी, अभिषेक सोनी,निधि सोनी, भारती नागवानी, निक्की सोनी,गौरी शर्मा, दीपा शर्मा, रविंद्र दुबे, गुरुमुख बलानी, सजल संधेलिया, राजू गुप्ता, विभा श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता,सृष्टि गर्ग, जया पाठक , संगीता कुजूर,नमीता दुबे, एडवोकेट रीता बर्मन,सम्राट गौतम, विराट गौतम ,प्रिया तिवारी, काजल पंजवानी ,अमिता श्रीवास्तव ,पूजा तनवानी, अजीत चौहान,शोभा चौहान, रामा ,भाविका ,तनीषा, पूनम बसरानी,आरती शिवहरे, सैकड़ो की संख्या में जाकर लोगों ने अपना आशीर्वाद बिटिया को प्रदान किया।
Post a Comment