गांव के लिए छोड़ा लाखों रूपये का पैकेज
झारखंड के चतरा जिले के कुमार शुभम ने B.Tech और MBA करने के बाद कई सालों तक मल्टीनेशनल कंपनी में शानदार पैकेज पर काम किया, लेकिन शहर की भागदौड़ वाली ज़िंदगी उन्हें रास नहीं आई। 2011 में शुभम ने सब कुछ छोड़कर अपने गांव सोहरकला लौटने का फैसला किया। अब वो मॉडर्न तरीके से खेती और पशुपालन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने करीब 20 हजार पौधे लगाकर गांव में हरियाली भी फैलाई है। आज शुभम न सिर्फ खुद 15-20 लाख रुपये सालाना कमा रहे हैं, बल्कि गांव के करीब दो दर्जन युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं।
Post a Comment