कप्तान साहब की मंशा पर पानी फेर रहे थानेदार....................?

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन आने वाले हिन्दू मुस्लिम त्यौहार को जहन में रखते हुए अवैध शराब और असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने की मुहिम में खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। ताकि शुरु होने वाला रंगों का त्यौहार होली और रमजान शांति पूर्ण तरीके से मनाया जा सके जिससे जिले में अमन शांति चैन बिगड़ने न पाये। जिसके लिए खुद पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर शांति भंग करने वाले अपराधियों पर पैनी नजर गड़ाए कार्रवाई की मुहिम छेड़ रखे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोतवाली के थाना प्रभारी साहब श्री आशीष शर्मा जी अपना अलग ही राग अलापते हुए कप्तान साहब के मनसूबों की धज्जियां उड़ाने में जरा भी गुरेज कर पाने में अपनी तौहीन समझ रहे हैं.? 

आपको बता दें कि पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन आगामी त्यौहार की दूरगामी दृष्टि से जिले में पल रहे अवैध शराब माफिया और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई का हंटर चला रहे हैं, तो वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र की तमाम गली कूचों में अवैध शराब बेची जा रही है। असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में अपराध कारित किया जा रहा है।

लेकिन कोतवाली थाना प्रभारी थाने में बैठकर कुर्सी तोड़ने में लगे हुए हैं.? अपराधी अपराध करता है तो करता रहे इनकी बला से.? इतना ही नहीं नहीं सबसे बड़ी और चौकानें वाली बात ये है कि कोतवाली थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में नजर आ रही है। ऐसा इसलिए कहना लाजमी हो जाता है कि इन महाशय को अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त असमाजिक तत्वों की जानकारी मिलने पर भी कार्रवाई तो दूर की कौड़ी ये अपनी से कुर्सी से टस से मस होना भी अपनी गैरत के खिलाफ समझे हैं।

ताजा मामला कल का ही ले लीजिए कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी वार्ड नं 14 के बदनाम सुदा इलाका बैलट घाट जहां पर हर तरह का कृत्य करने वालों का जमघट लगा रहता है। अवैध शराब बेचने और पीने, पिलाने वालों का हजूम हर रोज नजर आता है की जानकारी करीब 12: 30 बजे की घटना से कोतवाली थाना प्रभारी को मोबाइल के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी अवगत कराया गया कि मजार के दस कदम आगे तिराहे में विजय रैकवार एवं अन्य के द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए महिलाओं के सामने गाली गलौज दी जा रही थी। साथ ही सार्वजनिक स्थान में अवैध शराब बेची एवं पिलाई जाने की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी के अलावा खिरहनी चौकी प्रभारी को दी गई। लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोतवाली पुलिस का यही आलम रहा तो आने वाले होली के त्यौहार में किसी बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता। एक तरफ पुलिस अधीक्षक नशे को लेकर मुहिम चला रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस खुलेआम अवैध शराब बेचने और सार्वजनिक स्थानों में पिलाने के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह बढ़ावा देते हुए अभयदान दिए हुये हैं जिसमें ये देखने मिला कि कोतवाली और चौकी प्रभारी को जानकारी मुहैया कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा न हो फिर कोई राहुल बिहारी का जन्म हो और फिर एक बार किसी जनप्रतिनिधि को शहर बंद करा सड़क में उतरना पड़े। अब पुलिस की क्या मंशा है ये तो पुलिस ही जाने।


No comments

Powered by Blogger.