कटनी। जिले में स्थित समस्त रेल्वे स्टेशन एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को निर्धारित दरों में गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दायित्व जिला प्रशासन द्वारा तीन अधिकारियों को सौंपा गया है।इन अधिकारियों की ड्यूटी महाकुंभ मेला कार्यक्रम समाप्ति तक रेल्वे स्टेशनों के समीप स्थित दुकानों की निगरानी के लिए लगाई गई है।
प्रयागराज उत्तरप्रदेश में महाकुंभ मेला कार्यक्रम में शामिल होने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की रेल्वे स्टेशन और आस -पास की दुकानों में गुणवत्तापूर्ण और उचित दर पर खाद्य सामग्री, नाश्ता, भोजन आदि दिलवाने और निगरानी की जवाबदारी सौंपी गई है।
इनको मिली जिम्मेदारी
प्रयागराज उत्तरप्रदेश में महाकुंभ मेला कार्यक्रम संपन्न हो रहा है जिसमें अत्याधिक संख्या में श्रद्धालुओं यात्रियों का आवागमन कटनी जिला से रेल मार्ग के माध्यम से हो रहा है उक्त को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रीमती देवकी सोनवानी खाद्य सुरक्षा अधिकारी मो.नं.- 9424689030 की डियुटी प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक और ब्रजेश विश्वकर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोबाइल नंबर 7987013318 की डियुटी शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश साहू मोबाइल नंबर 9893131911 की डियुटी रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक लगाई गई है। अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने इन तीनों अधिकारियों का ड्यूटी आदेश जारी कर दिया है।
Post a Comment