शुरू हुआ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान, पात्र हितग्राहियों को शिविर में ही किया जायेगा लाभान्वित

कटनी। पूरे प्रदेश में 11 दिसंबर से जनकल्याण अभियान का शुभारंभ हो चुका है,अभियान अंतर्गत आज कटनी बस स्टैण्ड स्थित ऑडिटोरियम परिसर से शिविर आयोजित कर विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल,महापौर प्रीति संजीव सूरी,जिला कलेक्टर दिलीप यादव,निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं एमआईसी सदस्य पार्षद जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के सभी संपर्क दल को वार्डो के लिए रवाना किया गया।शिविरों में शासन कि विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगा कर पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। सभी शिविरों की मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गये हैं। उक्त शिविर में प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के बाद जिन हितग्राहियों का आवेदन उसी समय निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभ दिया जा सकेगा, ऐसे हितग्राहियों को शिविर में ही योजना का लाभ दे दिया जाएगा।आज उक्त शिविर में अमृत योजनांतर्गत 8 नल कनेक्शन के आवेदन प्राप्त कर स्वीकृत किए गए एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पैंशन योजन के 4,नामांतरण स्वीकृत हेतु 5,पी.एम. स्वनिधि योजनांतर्गत 4 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

शिविर के दौरान इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग छात्रवृति व पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बहुविकलांग पेंशन, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, संबल योजना, प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में श्रमिकों के परिवारों को अनुग्रह सहायता योजना, पीएम सम्मांन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआरा क्रेडिट कार्ड, पशुपालक क्रेडिट कार्ड, उद्यम क्रांति योजना, जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

इस दिन यहाँ आयोजित होंगे शिविर

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर दिनांक वार सभी वार्डों में आयोजित किए जाएँगे। 12 दिसंबर को बाल गंगाधर तिलक वार्ड में कृषि उपज मंडी के सामने,13 दिसंबर को बिरसा मुंडा वार्ड शासकीय प्रा.शाला पुरैनी में, 14 दिसंबर को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्राथमिक शाला पहरुआ, 16 दिसंबर को इंदिरा गांधी वार्ड एवं राम मनोहर लोहिया वार्ड बस स्टैंड ऑडिटोरियम में, 17 दिसंबर को चंद्र शेखर आज़ाद वार्ड धन्तीबाई स्कूल में, 18 दिसंबर को गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड 

एवं जालपा देवी वार्ड सामुदायिक भवन में, 19 दिसंबर महात्मा गांधी वार्ड कनकने स्कूल परिसर में, 20 दिसंबर को जयप्रकाश वार्ड एवं जगमोहन वार्ड सिंधी स्कूल नई बस्ती में, 21 दिसंबर को वीर सावरकर वार्ड सरावगी सदन संतनगर में, 23 दिसंबर को वेंकट वार्ड निषाद स्कूल स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में, दिनांक 24 दिसंबर को राजीव गांधी वार्ड अशोक कॉलोनी माँ शेरा वाली धर्मशाला में, दिनांक 26 दिसंबर को आचार्य विनोवा भावे वार्ड नगर निगम ज़ोन 2 खिरहनी

 

27 दिसंबर को रफ़ी अहमद किदवई वार्ड क्र.16  प्रेमनगर स्थित अग्निशमन भवन में, 28 दिसंबर को बी.डी. अग्रवाल वार्ड एवं महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड पुरवार स्कूल गणेश चौक में, 30 दिसंबर रघुनाथ गंज वार्ड एवं ईश्वरीपुरा वार्ड सराफ़ा बाज़ार में, 31 दिसंबर को गुरुनानक वार्ड ए रविंद्रराव स्कूल में, दिनांक 1 जनवरी 2025 को अंबेडकर वार्ड पी.एस.पी स्कूल में,दिनांक 2 जनवरी को शिवाजी वार्ड क्र.20 बजरंग कालोनी स्थित शिव मंदिर के पास, 3 जनवरी को बाबू जगजीवन राम वार्ड शासकीय हाई स्कूल में, 4 जनवरी को रामजनकी हनुमान वार्ड मेन मार्केट रोशन नगर में, 6 जनवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड साईं मंदिर, 7 जनवरी को मदन मोहन चौबे वार्ड बजाज ऑटो एजेंसी सागर पुल के पास, 8 जनवरी को नेहरू वार्ड हाउसिंग बोर्ड टिनीटॉस स्कूल ग्राउंड, 9 जनवरी को वंशस्वरूप वार्ड नियाज़ी टेंट के सामने शंकर मंदिर के बाजू में 10 जनवरी को सी.एल.पी वार्ड स्थित औषधालय में, दिनांक 11 जनवरी को राम निवास सिंह वार्ड सामुदायिक भवन में, दिनांक 13 जनवरी को कावस जी वार्ड एवं फ़ारेस्टर वार्ड कावसजी स्कूल में, दिनांक 14 जनवरी को रामकृष्ण परमहंस वार्ड एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड मंगलनगर छपरवाह पार्क में,दिनांक 15 जनवरी को डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड,विवेकानंद वार्ड एवं डॉ ज़ाकिर हुसैन वार्ड बड़ी खेरमाई मंदिर परिसर लखेरा में, दिनांक 16 जनवरी को बाबा नारायण शाह वार्ड एवं हेमू कालाणी वार्ड माधवनगर ज़ोन कार्यालय,दिनांक 17 जनवरी आचार्य कृपलानी वार्ड कैरिन लाइन स्कूल में, दिनांक 18 जनवरी संत कवरराम वार्ड सामुदायिक भवन में, दिनांक 19 जनवरी को महाराणा प्रताप वार्ड सामुदायिक भवन में पुलिस चौकी के पास, 

दिनांक 20 जनवरी को विश्राम बाबा वार्ड सुधार न्यास कॉलोनी सामुदायिक भवन में एवम् दिनांक 21 जनवरी को रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड लाला आटा चक्की के पास अमीरगंज में शिविर आयोजित किया जावेगा।

No comments

Powered by Blogger.