ट्रांसफार्मर की मांग पर "भाजपा विधायक" ने युवक दी अनोखी सजा
मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है एक युवक को दी गई अनोखी सजा। युवक की एक आदत से मिली इस सजा का खामियाजा पूरे गांव का उठाना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोग इस सजा को सही भी ठहरा रहे हैं।
मामला बिजली के लिए ट्रांसफार्मर आवेदन से जुड़ा हुआ है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि इसमें युवक ने ऐसा क्या कर दिया कि इतनी बड़ी चर्चा शुरू हो गई। दरअसल, वह अपने गांव में खराब बिजली ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर विधायक के जनता दरबार में गुहार लगाने पहुंचा था।
विधायक के सामने ही गुटखा चबा रहा था युवक
उस दौरान अधिकांश गुटखाबाजों की तरह वह भी गुटखा चबा रहा था। पर वह ऐसा विधायक के सामने ही कर रहा था। अपनी आंखों के सामने ऐसे सीन देखकर बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को गुस्सा आ गया। उन्होंने युवक को ट्रांसफार्मर लगवाने के बजाए पहले गुटखा छोड़ने का आदेश दे दिया।
युवक की माता जी को लगाया फोन
इतना ही नहीं उन्होंने युवक की माता जी को फोन लगाकर पूछा कि वह अपने बेटे को गुटखा खाने से क्यों नहीं रोक रही हैं। इस पर महिला ने जवाब में कहा कि आप बड़े अधिकारी है साहब, आप ही मना कर दीजिए।
पूरे गांव के लिए निकाला आदेश
बस फिर क्या था, मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने आदेश सुनाते स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि जब तक यह युवक गुटखा खाना नहीं छोड़ेगा, तब तक गांव में नया ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा।
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। विधायक जी का यह अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक यूजर ने लिखा कि यह कदम बिल्कुल सही है। ऑफिस हो या सार्वजनिक स्थल सभी जगह इसी गुटखे के कारण गंदगी फैलती है।
Post a Comment