युवा कांग्रेस कार्यालय से सर्प पकड़ने के उपकरण वितरित, युवा कांग्रेस अध्यक्ष की नेक पहल

कटनी। बारिश के मौसम में लगातार साँप निकालने की घटनाएँ सामने आ रही है, ऐसे में राजीव गांधी वार्ड की निवासी अमिता श्रीवास के आये दिन बड़े निडरता के साथ बड़े - बड़े ज़हरीले साँप पकड़ कर जंगल में छोड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। छोटी सी उम्र की ये बिटिया सूचना मिलते ही पहुँच कर साँप को पकड़कर बिना अपनी जान की परवाह किए जंगल में छोड़ने का कार्य करती है।

पूर्व में अंशू मिश्रा के संज्ञान में आया की अमिता के पास पर्याप्त साँप पकड़ने के उपकरण उपलब्ध नहीं है, तो तत्काल उन्होंने आधुनिक विशेष स्नेक स्टिक,स्नेक बैग,स्नेक ग्लव्स मंगाये व अमिता को युवा कांग्रेस कार्यालय बुलाकर भेंट किए।

साथ ही समाजसेवा के इस कार्य को सतर्कता के साथ करने की बात कही।अमिता श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार वन विभाग से आग्रह के बाद भी कोई सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई थी। पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्र ने सामग्री ससमान उपलब्ध करा दी जिससे अब सुरक्षापूर्वक मैं यह कार्य कर पाऊँगी।सभी साथियों ने अमिता श्रीवास के उज्जवल भविष्य एवं सदा प्रभु से उसे सुरक्षित रखने की कामना की है।

No comments

Powered by Blogger.