प्रत्येक बूथ पर जीत का इतिहास बनाने का संकल्प लेकर सदस्यता को रिकॉर्ड स्तर तक ले जाएँगे-महापौर सूरी
कटनी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में आरंभ हो रहे भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व (सदस्यता अभियान 2024) की सिलोड़ी मंडल की कार्यशाला को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने संबोधित करते हुए कहा कि कटनी ज़िले की चारों विधानसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता अगर किसी लक्ष्य को तय कर लेता है तो वह केवल लक्ष्य को प्राप्त नहीं करता उस लक्ष्य को पार करके इतिहास बनाने का काम करता है, और ये मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद,राष्ट्रीय अध्यक्ष नडडा, अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्म के नेतृत्व में प्रत्येक बूथ से प्रत्येक सदस्य को देशभक्ति की इस भावना को हर व्यक्ति को रक्षक रूपी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य देश का रक्षक सदस्य के रूप में जोड़कर प्रत्येक बूथ पर जीत का इतिहास बनायेंगे ऐसा हम संकल्प लेते हुए सदस्यता को भी रिकॉर्ड स्तर पर आगे ले जाने का काम करेंगे। उक्त कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय,मंडल प्रभारी जितेन्द्र अरोरा एवं बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Post a Comment