लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के मुख्य मार्ग की बदली तस्वीर,कायाकल्प के तहत लगभग 1करोड़ 22 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई सीसी रोड

कटनी। शहर के वार्डो को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए महापौर प्रीति संजीव सूरी के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों के तहत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड इंडिया होटल के बगल से  महापौर सूरी के द्वारा लगभग एक करोड 22 लाख रुपए की लागत से कायाकल्प के अन्तर्गत सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। सीसी रोड निर्माण हो जाने के बाद लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई नजर आने लगी है। कायाकल्प के अन्तर्गत लालबहादुर शास्त्री वार्ड में सीसी रोड निर्धारित समयावधि में बनकर तैयार हो चुकी है।जिसका निरीक्षण महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्वयं वार्ड में पहुँच कर किया। कार्य के पूर्ण होने पर वार्डवासियों द्वारा महापौर सूरी को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया स्थानीय निवासियों ने कहा पहली बार यहां पर रोड बनी है, महापौर ने विकास कार्य हेतु भाजपा सरकार और क्षेत्र के सांसद बीडी शर्मा का भी आभार,धन्यवाद प्रेषित किया।

समय पूर्व कार्य पूर्ण करने पर महापौर सूरी ने संबंधित ठेकेदार एस.एन कंस्ट्रक्शन के कार्य को सराहते हुए आगे भी इसी प्रकार समय एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य करने हेतू प्रेरित किया।साथ ही महापौर ने सभी वार्ड वसियों को इस वृहद विकास के कार्य के संपन्न होने पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हमारे सांसद बीडी शर्मा इस दौरान स्थानीय पार्षद सरला मिश्रा, एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, बीना बैनर्जी, जयनारायण निषाद, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद सीमा श्रीवास्तव,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव,अश्वनी पांडेय,पंकज निगम एवं स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।

No comments

Powered by Blogger.