राहुल गांधी के फ़र्ज़ी वीडियो वायरल करने पर भाजपा IT cell के कार्यकर्ता पर FIR दर्ज


लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी का वीडियो एडिट करके चलाने वाले बीजेपी आईटी सेल के सदस्य @MrSinha_ पर हैदराबाद में एफआईआर दर्ज।


फर्जी वीडियो और फर्जी बयानबाजी के खिलाफ तेलंगाना पुलिस लगातार एक्टिव है।



विदित है कि राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में कहा गया था कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकता पर भाजपा हिंसा और नफ़रत फ़ैलाती है पर इस कथन को एडिट करके भाजपा IT cell द्वारा ग़लत तरीक़े से वायरल किया गया।

No comments

Powered by Blogger.