पुरोषत्तम की संदेहास्पद मौत की जांच के लिए एसपी से लगाई गुहार
कटनी। जिले में अजीबों गरीब घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। घटना दुर्घटना कहीं और घटती है स्वरूप दूसरा दिए जाने की नाकामयाब कोशिश की जाती है।
गौरतलब है की विगत 13 जुलाई को कन्हवारा निवासी पुरुषोत्तम लोधी उर्फ परसू लोधी मजदूरी करने प्रतिदिन कटनी जाता था और आजाद चौक में लेबर खड़े होने के स्थान से बाली गुप्ता नामक व्यक्ति उसे वहां से मजदूरी करवाने के लिए कहकर ले जाता है। और फिर उसी बाली गुप्ता द्वारा दोपहर में जिला अस्पताल कटनी में गंभीर हालत में उपचार के भर्ती कराया जाता है, जहां देर शाम 13 जुलाई को ही उसकी मौत हो जाती है।
आवेदन में मृतक की पत्नी, बच्चें ने एसपी अभिजीत रंजन से उसके पति के संदेहास्पद घायल होने और इलाज के दौरान मृत्यु पर मामले में हत्या की आशंका जता जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग एसपी दरबार में की है। मृतक के बेटे अमित ने शिकायत में बताया की मेरे पिता के गले और सीने में गंभीर चोट के निशान थे और मरते वक्त उन्होंने बाली गुप्ता के साथ काम पर जाने की बता बताई थी।
कन्हवारा से महेंद्र सोनी की रिपोर्ट, जन आवाज
Post a Comment