युवा कांग्रेस माँगेगी सरकार से जवाब “क्या हुआ तेरा वादा” नाम से चलेगा पोस्टकार्ड अभियान
कटनी। मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव का कटनी अल्प प्रवास हुआ। इस दौरान ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने ज़िले के समस्त युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया।कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव ने बताया कि मप्र की भाजपा सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है,ना वह महिलाओं को 3000 प्रति माह दे पा रही है ना ही शिक्षित युवाओं को रोज़गार।
किसानों को उचित दाम देने जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर “क्या हुआ तेरा वादा” नाम से पोस्टकार्ड अभियान प्रारभ किया गया है। आगामी 30 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का महाघेराव किया जाएगा।प्रदेश के प्रत्येक ज़िले से बड़ी संख्या में युवा साथियों से शामिल होने की अपील की जा रही है। ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्र ने बताया कि कटनी में भी निर्वाचित भाजपा जनप्रतिनिधि अपने वादों को पूरा नहीं कर पा रहे है। पूरे कटनी की सड़के खुदी है, स्वास्थ्य सेवाएँ लचर है, मेडिकल कालेज, नर्मदा जल जैसी अनेकों योजनाए अधर में है।
इन सब माँगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में ज़िले के चारों विकासखंडों से हज़ारों युवा आंदोलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम को ज़िला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पार्षद मोसूफ़ अहमद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज़ालिम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडेय, मुकेश यादव, राहुल पटेरिया, एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा, सचिन गर्ग, शशांक गुप्ता, अजय खटिक, आईटी अध्यक्ष अभिषेक प्यासी ने भी संबोधित किया।
विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी रहे सागर तोमर ने भी अपने साथियों समेत प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद विनीत जयसवाल, सुनील श्रीवास, ज़िला उपाध्यक्ष आदित्य कटारे, ब्रजेश यादव, रवि जयसवाल, सूर्यकांत कुशवाहा, सोसल मीडिया ज़िला समन्वयक प्रशांत सिन्हा, हरीश यादव, अनुराग दाहिया, संदीप हाड़ा, अवध यादव, राहुल यादव, विपिन तिवारी, मनीष राय, प्रिंस वंशकर, शुभम् अहीरवार, राजीव पटेल, निखिल उपाध्याय, अफ़ज़ल ख़ान, बिट्टन तिवारी, अनीस रायकवार, देवांश बचपाई, सौरभ पांडेय, प्रज्ज्वल साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment