विश्व पर्यावरण दिवस पर महापौर प्रीति ने किया वृक्षारोपण

कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूरे शहर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं देते हुए सुरम्य पार्क में वृक्षारोपण किया। महापौर सूरी द्वारा नगर वसियों को संदेश देते हुए कहा कि शहर को हरा-भरा करने प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण की ओर अपना कदम बढ़ायें।

पर्यावरण प्रकृति से प्राप्त एक अनमोल धरोहर है तथा हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शहर के पेड़-पौधों को सुरक्षित रखते हुए अधिक से अधिक वृक्ष अवश्य लगायें। अब समय आ गया है कि हम सजग हों और पर्यावरण को बचाएं, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि आसपास के स्थान को स्वच्छ बनाएं, नदी, तालाब और अन्य जलस्रोतों को दूषित होने से बचाएं। प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लें। इन छोटे-छोटे कदमों से हम निश्चय ही पर्यावरण को स्वच्छ रख पाएंगे। इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा,पार्षद शकुंतला सोनी,उपयंत्री मोना करेरा, अंशुल अलजरिया सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।

No comments

Powered by Blogger.