निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा में करे पूर्ण, लोकनिर्माण विभाग की बैठक में महापौर ने दिये सख़्त निर्देश


कटनी। आचार संहिता समाप्त होते ही महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम नगर निगम सीमान्तर्गत प्रत्येक निर्माणाधीन कार्य की समय सीमा की बारीकी से जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन ठेकेदार द्वारा कार्य को स्थल में जाकर सख्ती से गुणवत्ता को जांचने तथा पूर्व के ऐसे कार्य जो अब तक प्रारंभ नहीं किए गये है,उनको प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र प्रारंभ करने तथा निर्धारित समया अवधि में पूर्ण करने के सख़्त निर्देश दिए गये। 

बैठक के अगले क्रम में महापौर सूरी द्वारा निर्माणाधीन कार्य चौपाटी, के सी एस लाइब्रेरी की यथा स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा संबंधित उपयंत्री को समय-समय पर प्रत्येक कार्य का बारीकी से निरीक्षण करके कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए। 

उक्त बैठक के दौरान प्र.कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा, प्र.सहा यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल ,उपयंत्री जेपी सिंह बघेल, अश्वनी पांडे,पवन श्रीवास्तव, शैलेंद्र प्यासी कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

No comments

Powered by Blogger.