जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों की महापौर ने ली बैठक
कटनी। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से 16 जून गंगा दशमी तक चलने वाला"जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ हो रहा है। इस अभियान के तहत जल संवर्धन और संरक्षण के लिये आमजन को प्रेरित करने के लिये प्रदेश भर में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाना है जिस पर कटनी नगर निगम द्वारा भी विभिन्न गतिविधियां रूपरेखा तैयार कर आयोजित की जावेगी।
इस अभियान हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने आम लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आव्हान किया है।जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों और पारम्परिक जल संरचनाओं के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में चलेगा।इस विशेष अभियान में जल संरचनाओं के उन्नयन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कराये जाएंगे।महापौर श्रीमती सूरी द्वारा बैठक लेते हुए आधिकारियों के साथ इस अभियान के तहत जन सहयोग के साथ-साथ साफ -सफाई,तालाब जीणोद्धार हेतु ट्रांसपोर्ट नगर, दुगाड़ी नाला एवं मोहन घाट व मसुरहा घाट को चिन्हित कर शामिल करने हेतु चर्चा करते हुए आगामी आयोजित होने वाली गतिविधियों जैसे विशेष जल सम्मेलन,कलश यात्रा, जल संरक्षण विषय पर निबंध चित्रकला, कुआ, बावड़ी की जन सहयोग के साथ सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगा आरती,हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
उक्त बैठक में निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू रमेश सोनी शशिकांत तिवारी जय नारायण निषाद पार्षद शकुंतला सोनी सोनी उपायुक्त पीसी अहिरवार प्रभारी कार्यपालन यांत्रिक केपी शर्मा सुधीर मिश्रा उप यंत्री मृदुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Post a Comment