समाजसेवी मंजूषा गौतम बनीं जन परिषद कटनी चैप्टर की अध्यक्ष


कटनी। अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव पुरोहित की अनुशंसा पर कटनी की अधिवक्ता समाज सेवी पर्यावरण सचेतक श्रीमती मंजूषा गौतम को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी ने जन परिषद की कटनी चैप्टर की वूमेन विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया है। गौरतलब है कि जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि विगत 35 वर्षों से सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ - साथ कई ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।


संस्था पर्यावरण पर 9 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 210 से अधिक एवं विदेशो में 7 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक और सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं। संस्था का मुख्य आधार मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण है।


अधिवक्ता समाजसेवी पर्यावरण सचेतक श्रीमति मंजूषा गौतम के इस मनोनयन पर सर्वश्री अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम इंदौरइया एवं केशव शर्मा के अलावा मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन संरक्षक पंडित राजेंद्र गौतम, अध्यक्ष पंडित अजय मिश्रा, जन परिषद कटनी जिला अध्यक्ष राजेश प्रखर श्रीवास्तव, नेहरू युवा केंद्र कटनी प्रभारी कृतिका गौहर, राजकुमार, जी.जी., टाटा, ए.आई.के बा्ंच मेनेजर संदीप श्रीवास्तव,एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाइयां दी हैं। 


मंजूषा गौतम ने जनपरिषद के संस्थापक एवं विशेष कर राम श्रीवास्तव, एन.के त्रिपाठी एवं समस्त जनपरिषद पदाधिकारीयों को हृदय से धन्यवाद दिया है।

No comments

Powered by Blogger.