अघोषित बिजली कटौती के ख़िलाफ़ चालू हुआ पोस्टर वार, युवा कांग्रेस ने लगाए “बिजली दो या गद्दी छोड़ो” के नारे वाले पोस्टर

कटनी। कटनी की जनता को भीषण गर्मी में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती की समस्या पर कटनी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने गत दिवस अपने सैंकड़ों साथियों के साथ विद्युत दफ़्तर में प्रदर्शन किया था। कल देर रात्री कांग्रेस के युवा साथियों ने शहर के प्रमुख चौराहों एवं बस्तियों में “बिजली दो या गद्दी छोड़ो” के नारे वाले पोस्टर चिपका कर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृर्व वाली भाजपा सरकार एवं उनके प्रतिनिधियों के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराया।

जानकारी देते हुए ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशू ने बताया कि कटनी के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिन पर दिन विद्युत संकट बढ़ता ही जा रहा है। कई मोहल्लों में पूरी - पूरी रात बिजली नहीं रहती, शहर हो या गाँव अघोषित बिजली कटौती से हर वर्ग परेशान है तो वहीं भाजपा के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं विद्युत मंडल के कान में जू तक नहीं रेंग रही। युवा कांग्रेस के साथी हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर जनता को 24 घंटे बिजली दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। देर रात तक शहर के प्रमुख चौराहों में सैंकड़ों की संख्या में पोस्टर लगाकर भाजपा की सरकार के मुखिया मोहन यादव एवं उनके क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराया गया है। बिजली की समस्या हल ना होने पर चरणबद्ध प्रदर्शन किए जाएँगे जब तक जनता जनार्दन को उसका हक़ नहीं मिल जाता।

No comments

Powered by Blogger.