एवरेस्ट पर भी ट्रैफिक जाम! लंबी कतारों में खड़े लोग
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी हिमालय के एवरेस्ट पर चढ़ाई करना लगभग हर पर्वतारोही की चाह होती है। लेकिन इस चाह ने कइयों की जान भी ले ली है। इस साल एवरेस्ट पर चढ़ाई का सीजन शुरू होते ही सैकड़ों पर्वतारोहियों का जुटान एवरेस्ट पर होने लगा और बीते हफ्ते पांच पर्वतारोहियों के मरने की भी खबर आई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सैकड़ों लोग रस्सी के सहारे एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश में हांफते और धीरे-धीरे ऊपर सरकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम हो गया है।
एवरेस्ट पर्वत के साउथ कॉल के इस वीडियो को भारतीय पर्वतारोही राजन द्विवेदी ने शेयर किया है जो शिखर के नजदीक के कैंप 4 का वीडियो है। पिछले 10 सालों से एवरेस्ट पर चढ़ने का सपना देख रहे राजन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लोग बेहद धीमी गति से मुश्किल हालात का सामना कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
Post a Comment