कहानी कुछ और है गुरु! शादी डॉट कॉम पर आया दहेज कैलकुलेटर!
Shaadi डॉट कॉम पर आया दहेज कैलकुलेटर! ऑनलाइन छिड़ी बहस, डिटेल डालने पर आता है रिजल्ट
मैट्रिमोनियल साइट्स पर लोग अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करते हैं। एक ऐसी ही वेबसाइट शादी डॉट कॉम है। जिसके मालिक अनुपम मित्तल हैं। इस वेबसाइट पर एक नया फीचर आया है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस फीचर में लोगों से पूछा जाता है, 'आप कितने दहेज के लायक हैं?'
इस दहेज कैलकुलेटर में कई डिटेल्स मांगी जाती हैं, सभी डिटेल्स को लिखने के बाद 'कैलकुलेटर डाउरी अमाउंट' लिखा बटन दिखता है। उस पर क्लिक करते ही लिखा आता है, "भारत में 2001-2012 के बीच दहेज के कारण 91,202 मौत हुई हैं। क्या आप अब भी जानना चाहते हैं? क्या उसके जीवन की भी कीमत है? चलिए भारत को एक दहेज-मुक्त समाज बनाते हैं। परिवर्तन लाएं. बदलाव लाएं"
दरअसल ये कैलकुलेटर दहेज की कीमत दिखाने के बजाय, 'कैलकुलेटर' यूजर्स को भारत में दहेज से होने वाली मौतों के बारे में आंकड़े दिखाता है!
Post a Comment