चारधाम जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर
चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए काम की ख़बर है। बता दें कि चारधाम मंदिर के दायरे में वीडियो या रील्स बनाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए VIP दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
ऐसा इसलिए किया गया है ताकि श्रद्धालु जो लंबी कतारों में फंसे हैं और विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं, वो चारों धामों के दर्शन कर सकें। इतना ही नहीं अब चारधाम मंदिरों के दायरे में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी या रील्स बनाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
Post a Comment