गीत, भजन, नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं भाषण से नागरिकों को दिया मतदान का संदेश
निगमायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वीप विनोद शुक्ल के मार्गदर्शन मे शाम 5 बजे से लोकतंत्र पर्व के तहत कटाये घाट स्थित सुरम्य पार्क में मतदाता जगरूकता गीत, भजन, नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर नागरिकों को आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाकर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, उपायुक्त पवन अहिरवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी और स्थानीय जन मौजूद रहे।
Post a Comment