पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का जखीरा

कटनी। होली एवं लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया। बीते सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देहरी थाना ढीमरखेड़ा का नारायण सिंह मार्को उसके लड़के राजेश मार्को और नीरज मार्को अपने घर पर अवैध शराब का जखीरा बेचने के लिए छुपा कर रखे हुए है। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार मुखबिर सूचना पर टीम बनाकर रेड कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर नारायण सिंह मार्को मौके से फरार हो गया। राजेश मार्को और नीरज मार्को को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर नारायण सिंह मार्को के घर की तलाशी ली गई, जो आरोपी के घर में जानवर की सार की छप्पर पर कार्टूनों में भरी अवैध शराब चारा,पैरा से ढकी हुई मिली। जिसे मौके पर मौजूद साक्षियों के समक्ष छत से नीचे उतरवाया गया तो अंग्रेजी शराब गोवा कंपनी की 10 पेटी, 12 पेटी देसी मसाला, 14 पेटी प्लेन कुल 36 पेटी शराब कीमत 1लाख 90 हजार, कुल मात्रा 324 लीटर की जप्त की गई।

आरोपी राजेश मार्को पिता नारायण मार्को उम्र 22 वर्ष एवं नीरज मार्को पिता नारायण मार्को उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम देहरी थाना ढीमरखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश कुमार मार्को, नीरज कुमार मार्को तथा नारायण मार्को के विरुद्ध अपराध धारा  34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई में विशेष रूप से निरीक्षक मोहम्मद शाहिद, सहायक उप निरीक्षक महेश झरिया, सहायक उप निरीक्षक जयचंद उईके, प्रधान आरक्षक संदेश परतेती, आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक पंकज सिंह, महिला आरक्षक दुर्गा शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

No comments

Powered by Blogger.