कुख्यात अपराधी तिवारी ने पुलिस को दिया गच्चा
कटनी। अपनी सुविधानुसार अपराधियों को पकड़ कर तथाकथित अखबारनवीसों के हाथों अपनी पीठ थपथपाने वाली पुलिस और उसके कप्तान को एक कुख्यात अरोपी ने ऐसा झटका दिया कि अब पीठ वालों सहित पीठ थपथपाने वाले अपना मुंह छुपाते दिख रहे हैं। पुलिस के वरदहस्त की छत्रछाया में सालों से अनैतिक और आपराधिक कार्यों में संलिप्त बल्लन तिवारी नामक अपराधी को पकड़ने के लिए मजबूर पुलिस लम्बे समय से बल्लन तिवारी को पकड़कर अपने मैले दामन को कुछ हद तक साफ करने की कोशिश में लगी हुई थी मगर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बल्लन ने पुलिस को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर पुलिसिया दामन को और दागदार कर दिया। बिचारे पुलिस कप्तान पत्रकार जमात को बुलाकर अपने मुंह मिंया मिठ्ठू बनने से वंचित रह गये।
वैसे भी कटनी जिले के स्लीमनाबाद थानान्तर्गत आने वाले गांव बंधी में रहकर तरह-तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले बल्लन के घर पर छापामार कार्रवाई कटनी जिले की पुलिस ने नहीं बल्कि जिले के बाहर की पुलिस ने आकर करी थी तथा कटनी जिले की पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा दिए थे। उसी कालिख को मिटाने के लिए कटनी जिले की पुलिस लकवाग्रस्त हाथ पैर चला रही थी। कटनी जिले की पुलिसिया कार्यप्रणाली से भलीभांति वाकिफ बल्लन ने अदालत में सरेंडर कर पुलिसिया चेहरे पर करारा तमाचा सा जड़ दिया है। अभी कुछ दिन पहले की ही खबर है कि प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी योजनाओं को लतियाते हुए एक महिला को माधवनगर थाने में नियम कानून को ताक पर रखकर पुरुष अधिकारी द्वारा न केवल मारपीट की गई बल्कि अर्ध रात्रि तक रोककर भी रखा गया था। जिसकी लिखित शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक को की है। फिलहाल तो जांच के नाम पर विभागीय लोगों को संरक्षित किया ही जा रहा है।
अश्वनी बडगैया अधिवक्ता
स्वतंत्र पत्रकार
Post a Comment