विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के आतंक से पूरा विधानसभा क्षेत्र उद्वेलित हो रहा है


विजयराघवगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार, सुरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

कटनी/ विजयराघवगढ़। कटनी जिला अन्तर्गत विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बाहुबली विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के आतंक से पूरा विधानसभा क्षेत्र उद्वेलित हो रहा है।

विजयराघवगढ़ विधान सभा क्षेत्र में तीन थानों को राजनैतिक संरक्षण में शराब ,रेत,और भू - माफिया चला रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में आमजन भय आतंक से थर्राए हुए है। विजयराघवगढ़ क्षेत्र में महानदी, उमड़ार नदियों में नियम विरुद्ध अवैध रेत उत्खनन से जहां एक ओर नदियों को दिन रात छलनी किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रेत माफियाओं के पालतू गुण्डो द्वारा क्षेत्र में भय वा आतंक मचाकर रेत उत्खनन का विरोध करने वालो पर राजनैतिक दबाव से थानों में झूठे मुकदमे बनाकर जेल भेजने जैसी घटनाएं आम हो गई है।

क्षेत्र के थानों को शराब, रेत, वा भू - माफियाओं ने अपने गिरफ्त में लिया हुआ है। जिससे क्षेत्र में आम जनमानस में पुलिस के प्रति जबरजस्त अविश्वास की भावना पनप रही है।

पूरे विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जंगलराज चल रहा है। गांव - गांव में जगह - जगह अवैध शराब की दुकानों में शराब बेंची जा रही है, जिसमें पुलिस प्रशासन की चुप्पी सोचनीय विषय है। अवैध कारोबार में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है।शराब, रेत वा भू - माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण मिला हुआ है। कई निर्दोष लोगों को 151 वा अन्य धाराओं में जेल कार्यवाहियां वा हरिजन एक्ट के तहत फर्जी मुकदमे लाद कर परेशान किया जा रहा है। विजयराघवगढ़ विधान सभा क्षेत्र में माफियाओं के चंगुल में पुलिस थानों में फर्जी मुकदमों से पूरा क्षेत्र उद्वेलित है। जिला प्रशासन वा पुलिस प्रशासन भी माफियाओं पर कार्यवाही की बजाय शिकायत करने वाले आमजनों पर मुकदमों में फसाकर प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।

No comments

Powered by Blogger.