महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक
कटनी। नगरपालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता एमआईसी सदस्यों एवं निगमायुक्त की उपस्थिति में मेयर इन काउंसिल की बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से बिलहरी मोड से कटायेघाट मोड़ तक डामर से नवीनीकरण कार्य में अतिरिक्त व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2023 - 24 का पुनरीक्षित एवं वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के प्रस्तावित बजट के संबंध में अलाव हेतु बजट पुनरीक्षित किये जाने की स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एएचपी घटक के प्रथम चरण बिलहरी मोड़ झिंझरी में चल रहे आवासों के निर्माण व अधोसंरचना विकास कार्य की समयावधि बढ़ाये जाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एएचपी घटक के द्वितीय चरण प्रेमनगर खिरहनी में चल रहे आवासों के निर्माण व अधोसंरचना विकास कार्य की समयावधि बढ़ाये जाने के विषयों पर चर्चा की गई।
इस दौरान निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू ,अवकाश जायसवाल, जयनारायण निषाद ,शशिकांत तिवारी ,सुमन राजू माखीजा ,बीना बैनर्जी ,खुशबू अनिरुद्ध नारायण सोनी ,तुलसा गुलाब बेन, उपायुक्त पीके अहिरवार, कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment