KCS स्कूल में लाइब्रेरी सुविधा से छात्राओं को मिलेगी ज्ञानवर्धक पुस्तकें
कटनी। नगर पालिक निगम द्बारा संचालित के.सी. एस स्कूल में कलेक्टर अवि प्रसाद के सराहनीय योगदान से जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से लायब्रेरी बनायी जायेगी।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने आज लाइब्रेरी का भूमि पूजन किया। इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को लाईब्रेरी से ज्ञान वर्धक पुस्तकों का एक स्थान पर संग्रह मिलेगा। गरीब छात्राओं के लिये अध्ययन कार्य की सुविधाएं मिलेगी।
इस दौरान एमआईसी मेंबर एवं स्थानीय पार्षद अवकाश जायसवाल, बीना बैनर्जी ,सुभाष साहू, रमेश सोनी, शशिकांत तिवारी पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, उमेंद्र अहिरवार, पूर्व पार्षद डब्बू रजक ,आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल ,उपायुक्त पी के अहिरवार,कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा, के सी एस प्राचार्य सुमनलता सोलंकी,अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Post a Comment