गजब बहाना! तुम नूडल में कॉर्न डालकर खाती हो...'

क्या कोई किसी की खाने पीने की पसंद से इतना एतराज कर सकता है कि उसके साथ रिश्ता ही तोड़ दे? हाल में एक महिला ने अपने साथ कुछ ऐसा ही होने का दावा किया है। उसने रेडिट पर पूरा किस्सा बताया तो लोग हैरान रह गए।

महिला ने लिखा, मैं पिछले दो महीने से एक शख्स से बातें कर रही थी। ये रिश्ता लगभग बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड जैसा हो गया था। हम जल्द ही कपल बनने वाले थे। इस बीच मैंने बातों- बातों में उसे बताया कि मैं स्पैगडी (नूडल) में कॉर्न डालकर खाती हूं, मुझे ये अजीब सा कंबिनेशन पसंद है। साथ ही मैंने मजाक करते हुए कहा कि तुम एक बार इसे ट्राई करके देखो। लेकिन उसने कहा कि मुझे ये बेतुका कंबिनेशन सुनकर ही अच्छा नहीं लग रहा है। उसने ये तक कहा कि अगर तुमने मेरे नूडल में कभी कॉर्न डाला तो मुझे बहुत बुरा लग जाएगा।

फिर मैंने उससे कहा- चिंता मत करो जब मैं हमारे लिए स्पैगडी बनाउंगी तो उसमें बस अपनी प्लेट में ही कॉर्न डालूंगी। इसपर उसने कहा- मुझे तुम्हारी ये बेकार पसंद समझ नहीं आती। मैंने कहा- मैं कुछ काम कर रही हूं। कुछ देर में फोन करती हूं। उसने मेरे फोन के इंतजार करने की जगह एक एसएमएस भेजकर मुझसे रिश्ता तोड़ दिया, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं स्पैगडी में कॉर्न खाती हूं।


No comments

Powered by Blogger.