"बिना खुद किए किसी को सलाह नहीं दी..."

इंफोसिस फाउंडर और अरबपति नारायण मूर्ति ने एक बार फिर हफ्ते में 70 घंटे वाले काम वाले बयान का बचाव करते हुए कहा कि देश के पढ़ी-लिखी आबादी को बहुत ज्‍यादा मेहनत करनी चाहिए, जैसे किसान और कारखानों में काम करने वाले वर्कर कड़ी मेहनत करते हैं, जबकि ये भारत के कम भाग्यशाली नागरिक हैं।

एक इंटरव्‍यू में 77 साल के टेक टाइकून ने कहा कि मुद्दा यह है कि हमें इस देश में कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि गरीब किसान बहुत मेहनत करता है, जो कम पढ़ा-लिखा होता है और देश की तरक्‍की में योगदान दे रहा है. साथ ही उन लोगों को देश और सरकार का धन्‍यवाद भी करना चाहिए, जिन्‍होंने भारी छूट पर शिक्षा हासिल की है।

#Infosys #NarayanMurthy #WorkingHours


रवि कुमार गुप्ता : संपादक
 ( जन आवाज )


No comments

Powered by Blogger.