महापौर एवं नगर निगम कमिश्नर जायजा लेने पहुँचे कथा स्थल राहुल बाग, जहाँ लगेगा दिव्य दरबार


कटनी। राहुल बाग में आगामी 2 फरवरी से 9 फरवरी तक त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार एवं श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का विराट आयोजन किया जा रहा है।

संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008

पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करेंगे तथा दिव्य दरबार में स्वीकृत अर्जी पर लोगों की समस्या का समाधान भी करेगें।

आज दोपहर निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से कथा स्थल के विशाल पंडाल का अवलोकन किया तथा कथा स्थल मार्ग देखा। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण बजाज ( पप्पू भैया ) व आस्था परिवार टीम से कहा कि श्रोताओं के आवागमन वाले मार्ग में पार्किंग व्यवस्था हो। उन्होंने कथास्थल तक सडक मार्ग में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कथा स्थल पर निगम की तरफ से पेयजल टेंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

महापौर श्रीमति सूरी ने कहा कि कटनी के इतिहास में भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।अध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन आयोजक मंडल टीम ही नहीं अपितु कटनी नगर को गौरवान्वित करते है।

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ईश्वरीय भक्ति और परमात्मा से जुडने का सशक्त मार्ग है। इस तरह के आयोजन होना चाहिये। उन्होंने आयोजक मंडल टीम आस्था परिवार को आश्वस्त किया कि धार्मिक आयोजन में उनके द्बारा हरसंभव सहयोग दिया जायेगा तथा सहभागिता निभाई जायेगी।

इस मौके पर एमआईसी सदस्य रमेश सोनी, शिब्बू साहू, शशिकांत तिवारी, पार्षद सुखदेव चौधरी एवं नगर निगम की टीम आस्था परिवार से अभिलाष दीक्षित, पप्पू अग्रवाल, टिल्लू सिंघानिया, किशन तीर्थानी सहित पावस अग्रवाल, पंकज सरावगी, गौरव संजीव सूरी सहित आयोजन समिति के लोग मौजूद थे।

रवि कुमार गुप्ता : संपादक
( जन आवाज )

No comments

Powered by Blogger.