शहर विकास के वादे को निभाने संकल्पित हूं : महापौर
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्बारा विकास की श्रंखला में एक और सौगात दी गयी है।
आज 22 जनवरी को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक वार्ड पार्षद एवं एमआईसी मेंबर शशिकांत तिवारी की गरिमामयी मौजूदगी में नेहरू वार्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी में श्री राम द्वार निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। महापौर की सफल कार्यशैली से प्रसन्न वार्ड के नागरिकों ने महापौर एवं जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ मालाओं से अभिनंदन किया।
इस मौके पर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने उपस्थित जनों से कहा कि आज अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक दिन है श्रीराम द्बार के निर्माण भूमि पूजन के लिये यह बेहतर अवसर था। उन्होंने कहा शहर विकास के हर वादे को निभाने के लिये संकल्पित हूं।
इस दौरान स्थानीय पार्षद एमआईसी मेंबर शशिकांत तिवारी, सुभाष साहू, रमेश सोनी पार्षद शकुंतला सोनी ,पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती अलका जैन, डॉ शिखर जैन, अक्षय श्रीवास्तव महामंत्री युवा मोर्चा, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री संजय मिश्रा, ठेकेदार अमन खरे,धर्मेंद्र गर्ग, अनिल साहू सेठी, धूपर ,पिंकी जैन, साहनी ,रामजी कुररिया ,शानू तिवारी ,एडवोकेट अंशुल तिवारी,राजू शर्मा , वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।
Post a Comment