महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने मेयर.इन.काउंसिल का किया पुनर्गठन, पार्षद शशिकांत तिवारी को किया एमआईसी में शामिल


कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने मेयर.इन.काउंसिल का पुनर्गठन किया है। महापौर ने नये सदस्य अनुभवी एवं कर्मठ पार्षद शशिकांत तिवारी को अपनी एमआईसी टीम मे शामिल किया है।

महापौर ने नवीन एमआईसी सदस्य शशिकांत तिवारी को एमआईसी में चयनित कर अपेक्षा की है कि एमआईसी की शर्तों और अनुशासन के अनुसार अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेगें।महापौर ने उन्हें शुभकामनाएं दी तथा जनहित के कार्यों नगर विकास कार्यों के प्रति सजगता से कार्य की अपेक्षा की है।

No comments

Powered by Blogger.