अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिरों में चल रही सफाई
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने मां जालपा मढिया में चलाया सफाई अभियान
कटनी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पालिक निगम द्बारा समूचे शहर एवं मंदिरों में विशेष साफ सफाई अभियान किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा आज 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे शहर के सिद्धपीठ मां जालपा मढिया में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भाजपा जिला अध्यछ दीपक टंडन सोनी के साथ पार्षद मढिय़ा परिसर में फूल मलाएं व पूजन सामग्री को खुद समेट कर पूजन सामग्री गाड़ी में संग्रहित किया। महापौर ने जालपा मढिया परिसर की धुलाई कराकर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। महापौर ने कहा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते देवी मंदिरों सहित शहर को स्वच्छ रखना है। उन्होंने शहर की आम जनता से अपील की है कि 22 जनवरी का दिन सौभाग्य से आया है, जब भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है। इस दिन को दीपावली की तरह मनाने और स्वच्छता साफ-सफाई कर घर - घर दीप प्रज्जवलित करें।
इस विशेष अभियान के दौरान भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, एमआईसी सदस्य डॉक्टर रमेश सोनी, शिब्बू साहू, जयनारायण निषाद, पार्षद लव साहू, शकुंतला सोनी की उपस्थिति रही।
Post a Comment