टैक्स बार एसोसिएशन ने सांसद शर्मा को ज्ञापन सौंप कर कराया ध्यानाकर्षण
कटनी। टैक्स बार एसोसिएशन कटनी के सदस्यों द्वारा भाजपा सांसद बीडी शर्मा को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें बार के सदस्यों ने सी.जी.एस.टी., एस.जी.एस.टी. के संबंधी समस्याओं के संबंध में के अलावा एस.जी.एस.टी.के कार्यालय की अनियमितताओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जी. एस.टी. के पोर्टल में जो दिक्कत आ रही है उस समस्याओं से भी अवगत कराते हुए समाधान करने की बात की गई जिस पर सांसद शर्मा ने शीध्र ही समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
भाजपा सांसद बीडी शर्मा से रूबरू होकर ज्ञापन सौंपने वाले कटनी टैक्स बार के अध्यक्ष सुशील शर्मा सीए, सचिव संजय गुप्ता एडवोकेट, एसके डेंगर एडवोकेट, हरीश नारंग एडवोकेट, अशोक जैन सीए, विनय मिश्रा एडवोकेट, राजुल निगम एडवोकेट, सचिन पुरोहित एडवोकेट, राजकुमार गुप्ता (राजा) एडवोकेट, सुलभ जैन एडवोकेट, समेत तमाम अधिवक्ताओं के साथ व्यापारियों वर्ग की भी मौजूदगी नजर आई।
रवि कुमार गुप्ता : संपादक
( जन आवाज )
Post a Comment