परमहंस आश्रम डढ़िया में 22 को रामचरित मानस का विशाल भंडारा आयोजन
सतना। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य मे सतना जिले के ग्राम डढ़िया में सिद्ध संत श्री श्री 1008 परम हंस स्वामी जी के आश्रम सर्वेशर धाम में सभी आस - पास के क्षेत्रों से आए हुए भक्त जनों एवं ग्रामीणजनों के द्वारा राम लला मंदिर के उत्सव कार्यक्रम को बढ़ चढ़ कर बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां रविवार को रामचरित मानस पाठ शुरु हुआ। साथ ही 22 जनवरी को मानस पाठ का हवन, कन्या भोज, के अलावा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के संरक्षक योग गुरु प्रशांत गौतम द्वारा सभी भक्त जनों से निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर रामचरित मानस का रसपान करें एवं भंडारा प्रसाद में शामिल हो। इस पुण्य कार्य मे विशेष रूप से अनिरुद्ध त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अभय उर्मलिया, छोटी तिवारी, एवं अन्य भक्त जनों द्वारा सेवा किया जा रहा है। एवं कार्यक्रम की भव्यता और भक्तो के उल्लास से पूरा डढ़िया ग्राम राममय हो रहा है।
Post a Comment