पूजन सामग्री एकत्री करण वाहन का होगा 13 जनवरी को शुभारंभ


कटनी। धर्म के प्रति आस्थावान नगर निगम की महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर के मंदिरों धार्मिक स्थलों एवं घरों से निकलने वाली पूजन सामग्री को एकत्र करने वाले वाहनों का शुभारंभ पूज्य श्री कृष्ण शास्त्री महाराज जी के कर कमलों द्वारा कराया जाएगा।

पूजन सामग्री एकत्री करण वाहन का शुभारंभ पूज्य श्री ऋषि कृष्ण शास्त्री महाराज 13 जनवरी की दोपहर 2:30 बजे नगर निगम परिसर में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान करेंगे। पूजन सामग्री एकत्रीकरण वाहन के शुभारंभ अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के अलावा धर्म गुरुओं की भी मौजूदगी रहेगी। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर की धर्म प्रिय जनता से पूजन सामग्री वाहनों के शुभारंभ अवसर कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।

No comments

Powered by Blogger.