ब्राम्हणों के हाथ में बार
कटनी। जिला अधिवक्ता संघ कटनी के चुनाव परिणाम भी गत दिवस घोषित कर दिए गए। जिन पर नजर डाली जाय तो कहा जा सकता है कि संघ के चारों महत्वपूर्ण पदों पर ब्राम्हण उम्मीदवारों ने जीत हासिल करते हुए बार की कमान अपने हाथ में ले ली है। जहां अध्यक्ष पद पर एडवोकेट अमित शुक्ला ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है वहीं उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट संतोष परौहा (संतू) विजयी हुए हैं।
इसी तरह जहां सचिव की कुर्सी पर एडवोकेट राज कुमार तिवारी ने कब्जा जमाया है तो वहीं संघ के खजाने की चाबी (कोषाध्यक्ष) को एडवोकेट निर्मल दुबे ने हथियाने में सफलता प्राप्त की है। पुस्तकालय प्रभारी के रूप में एडवोकेट संदीप नायक पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। 7 सदस्यीय कार्यकारिणी भी निर्वाचित की गई है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए 9 अधिवक्ता चुनाव मैदान में जोर आजमाईश कर रहे थे।
अश्वनी बडगैया अधिवक्ता
स्वतंत्र पत्रकार
Post a Comment