अलग-अलग टोलियों में घर-घर दर-दर पहुंच रहे कांग्रेस जन, जनसमर्थन से कांग्रेजन उत्साह से लबरेज

 

कटनी। मंगलवार सुबह आठ बजे से कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन ने ग्रामीण अंचल में झुरिया से अपना जनसंपर्क मतदाताओं से आशीष मांगकर प्रारंभ किया। जैन ने कैलवारा के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र मिश्रा और अन्य कांग्रेसजनों के साथ कैलवारा, द्वारा, पौंसरा, खरखरी, खोहरी,सुमेली, हरदुआ, कूड़ो,देवडोंगरा, चनेहटा दलीपुर मंझगवां, भरवारा एवं कछगवां में तूफानी जन-संपर्क कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने अपने लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा। जैन ने ग्रामीण जनों को कांग्रेस के वचनपत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए दिए गये वचनों की जानकारी दी। 

आमजनों ने इस बार बदलाव की बयार है, कांग्रेस सरकार है, की स्पष्ट मंशा जताकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री के लिए आश्वस्त किया।  वहीं पूर्व महापौर श्रीमति राजकुमारी मिथलेश जैन ने आज महिला कांग्रेस नेत्रियों के साथ जयप्रकाश वार्ड और जगमोहनदास वार्ड में महिलाओं वरिष्ठजनों से युवाओं और प्रबुद्धजनों से सत्रह नवम्बर को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा ने सुमन रजक, मनीषा सिंह सोलंकी, कल्पना पाठक एवं अन्य महिला कांग्रेस नेत्रियों के साथ दुर्गा चौक खिरहनी, विनोबा वार्ड, रफी अहमद किदवई वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में आम मतदाताओं के पक्ष में कांग्रेस प्रत्याशी श्री मिथलेश जैन को जिताकर जनहितैषी कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।

रवि गुप्ता : संपादक, ( जन आवाज )

No comments

Powered by Blogger.