कटनी दवा विक्रेता संघ की समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता - मिथलेश

कटनी। दवा विक्रेता संघ की आवश्यक बैठक का आयोजन माधवनगर केरिन लाइन में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी मिथलेश जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में कटनी के फुटकर एवं थोक दवा व्यापारी उपस्थित थे।


अध्यक्ष चन्दू जादवानी एवं सचिव राधाकिशन आहूजा ने माल्यार्पण कर कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया साथ ही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया।

श्री जैन ने गंभीरता पूर्वक समस्याओं को सुना व आश्वासन दिया कि मेरे रहते हुए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपकी समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। किसी व्यापारी बन्धु को कोई भी कष्ट व परेशानी नहीं होगी।

मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूँ कि एक बार आप सभी मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान करें, कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में मदद करें।

कार्यक्रम में भारी संख्या में वरिष्ठ और कनिष्ठ दवा विक्रेता उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.