सख़्त पहरे में ईव्हीएम स्ट्रांग रूम

कटनी। कृषि उपज मंडी पहरूआ परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी पहरेदारी के बीच ईव्हीएम बंद है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने बुधवार को यहां पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

स्ट्रांग रूम के बाहर चौबीसों घंटे सशस्त्र बल तैनात हैं।पूरे कृषि उपज मंडी परिसर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल मुस्तैद है।

पारदर्शिता की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे और बड़े एल ई डी टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं, जहां से सीसीटीवी की जद में स्ट्रांग रूम नजर आता है। यहां आने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड भी संधारित किया जाता है। 

कलेक्टर प्रसाद स्वयं यहां आने पर बाकायदा रजिस्टर में अपनी एंट्री दर्ज करते हैं।

अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता भी एल ई डी टीवी स्क्रीन के माध्यम से निश्चित दूरी से नजर रख सकते हैं। इसके लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति वांछनीय है।

No comments

Powered by Blogger.