कलेक्टर ,एस पी ने किया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
कटनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बुधवार को कृषि उपज मण्डी पहरूआ में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का तथा वहाँ चल रहे कार्यो का जायजा लिया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते और एस डी एम एवं रिटर्निंग अधिकारी मुड़वारा राकेश चौरसिया और तहसीलदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रसाद ने यहां चाक -चौबंद व्यवस्थायें सुनिश्चित करने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने यहाँ मतदान सामग्री वितरण तथा मतगणना के लिए की जा रही सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर अधिकारियो को सभी जरूरी तैयारियां समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Post a Comment