जुआ फड़ पर कुठला पुलिस का चला हथौड़ा, 12 जुआडियो से 61 हजार रुपये बरामद
कटनी। जब से आचार संहिता लगी है तब से पुलिस कुछ ज्यादा ही एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है। अवैध शराब से लेकर जुआ फड़ और जुआड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से कटनी पुलिस के सेनापति की भी काफी वाहवाही के चर्चे हो रहे है। इन दिनों जिस अंदाज में पुलिस दबिश दे रही है ऐसा लगता है मानो चुनाव के पहले सारे गैरकानूनी काम होते ही नहीं थे। अब आप खुद ही सोचिए आचार संहिता लगते और निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देशों के बाद ही पुलिस में अचानक इतनी एनर्जी कहां से आ गई। खैर देर आये दुरुस्त आये।
जानकारी के मुताबिक कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पहरुआ वेयर हाउस के सामने जुआ के फड लगाकर बैठे हैं। एवं जुआड़ी तास के 52 पत्तो पर हार जीत का दाव पेंच लगा कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पहुंची जहाँ पर जुआड़ी दो अलग - अलग फड़ो में जुआ ( मन्ना ) खेलते हुये मिले, जिनको घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए जुआड़ियों से नाम पता पूंछने पर रविशंकर, समरजीत सिंह, सुनील, विनोद, रिषभ, समीर, श्रीधर, उपेन्द्र प्रताप, रवि, अजय उर्फ अज्जू, अभिषेक, अखिलेश सभी जुआड़ी कटनी के बताये जा रहे हैं जो जुआ खेलते हुये मिले। उनके कब्जे से एक फड़ एवं जुआडियो से 25000 एवं दूसरे फड़ एवं जुआड़ियो से 36000 हजार रुपये कुल 61000 रुपये एवं प्रत्येक फड़ से 52 तास के पत्ते प्राप्त होने पर जप्त किया गया।
इस कार्रवाई को करने में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में सउनि. तीरथ तेकाम, सउनि मनसुख साहू, प्रधान आरक्षक राजेश, दिवाकर ओझा, अजय यादव, रामेश्वर सिंह, राहुल मिश्रा, नन्दकिशोर, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, अमरजीत, शिशिर पाण्डेय, शुभम जैन, राजू मार्को द्वारा जुआ फड़ को पकडने में विशेष भूमिका रही है।
रवि गुप्ता : संपादक
( जन आवाज )
Post a Comment