महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने सडक पर झाडू लगाकर जगायी स्वच्छता की अलख
कटनी। नगर पालिक निगम में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छता की अलख जगाने तथा स्वछता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने आज गणेश चौक से सुभाष चौक तक हाथों में झाडू थामकर सडकों को साफ करने की जागरूकता का जज्बा दिखाया। सफाई मित्रों की प्रदेशव्यापी हडताल के कारण महापौर ने उनकी जायज मांगों के लिये आश्वस्त किया।
महापौर द्बारा विशेष सफाई अभियान थीमेटिक ड्राइव का आयोजन करते हुए विश्वकर्मा पार्क, हनुमान मंदिर, सुभाष चौक तक सफाईं अभियान संचालित किया जिससे लोगो को सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने तक स्वछता के प्रति जागरूकता व कचरा सड़को पर न फैलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, वार्ड पार्षद मोसूफ बिट्टू, एम आई सी सदस्य पार्षद शिबू साहू, डॉक्टर रमेश सोनी, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, नरेश अग्रवाल, नगर निगम के नोडल अधिकारी आदेश जैन, तेजभान सिंह, अतुल गुप्ता एवं सहयोगी संस्था ओम साई विज़न के कार्यकर्ता व अधिकारी शामिल रहे।
Post a Comment