85 लाख की लागत से होगा दुगाडी नाला के जल का शुद्धिकरण

 

कटनी। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत हेमू कालाणी वार्ड स्थित राय कालोनी में उपभोक्ता फोरम के पास स्थित बायो रेमेडिएशन प्रक्रिया के तहत दुगाडी नाला का जल शुद्धीकरण कार्य 85 लाख की लागत से किया जायेगा। इस कार्य के लिये नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद सुमन राजू माखीजा के साथ आज दिनांक 14 सितम्बर को दोपहर साढे 3 बजे भूमिपूजन किया।

इस योजनांतर्गत कुम्हार मोहल्ले से इंडस्ट्रियल एरिया होते हुये कटनी नदी तक कुल 04 स्थानों पर स्टेशन बनाकर दुगाडी नाला के पानी का शुद्धीकरण होगा एवं शुद्ध जल कटनी नदी में मिलेगा। इस मौके पर  एमआईसी सदस्य,डाॅ. रमेश सोनी सुभाष शिब्बू साहू, अवकाश जायसवाल, पार्षद शकुन्तला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, विजय डब्बू रजक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, मृदुल श्रीवास्तव ठेकेदार विपिन बिलौहा, शैलेश गुप्ता उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.