69 वॉ दधिकांदोत्सव मनाने की जगह - जगह होने लगी तैयारी, सजने लगे दरबार
कटनी। बधाई उत्सव कमेटी के तत्वाधान में 69 वाॅ दधिकांदो महोत्सव 10 सितम्बर दिन रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया जावेगा, जिसमें भगवान श्री मुरली मनोहर जी की शोभायात्रा सायंकाल 5 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर सुक्शन चौक, खेरमाई मंदिर, के.पी.संस चैराहा, घंटाघर गर्ग चैराहा, हीरागंज वेंकटेश मंदिर, गोल बाजार रामलीला मैदान, कमानिया गेट हनुमान मंदिर, सुभाष चौक कपड़ा बाजार, जवाहर चैक से होते हुये लक्ष्मीनारायण मंदिर वापस पहुंचेगी।
निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव करने सड़क प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल संबंधी व्यवस्था पूर्ण किये जाने हेतु सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने शहर के सभी नागरिकों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है।
Post a Comment