12लाख 14हजार की लागत बनेगा दिव्यांग पार्क
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा दिव्यांगों के हित में एक सराहनीय पहल की गयी है।
महापौर ने सुरम्य पार्क के अंदर दिव्यांग पार्क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। दिव्यांग पार्क 12 लाख 14 हजार की लागत से निर्मित होगा। महापौर ने कहा कि दिव्यांगजन जो हाथ, पैर, आंख से विकलांग है, उनकी सुविधा व मनोरंजन के लिये दिव्यांग पार्क का निर्माण किया जायेगा। दिव्यांग पार्क से दिव्यांगों का मनोरंजन होगा तथा शुद्ध आक्सीजन के साथ उनको प्रकृति का अहसास होगा।
इस मौके पर एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उद्यान प्रभारी अभिषेक अरजरिया, ठेकेदार समकित जैन, स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन, शेखर दुबे, शुभम विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
Post a Comment