कमीशनाई डेढ़ फुटिया ओवरब्रिज की दिखने लगी अतडियां
कटनी। कितना बेहया निकला डेढ़ फुटिया ओवरब्रिज जिसने विधायक को चलाचली की बेला में बेपर्दा कर दिया। अरे जैसे इतने दिन कमीशनखोरी पर डाले रहा परदा तो और तीन महीने खामोश रहा आता। मगर नहीं उस पर तो गोडसे की पार्टी में रहकर भी गांधी बनने का भूत सवार था तो दूसरी बरसात में ही उतार दिया ओढ़े हुए भृष्टाचारी कलेवर को।
इस छोर से उस छोर तक दिखने लगी फटे पेट की अतडियां। अब लगे हैं कारिंदे लीपापोती चौतरिया करने। कहीं डेढ़ फुटिया ओवरब्रिज को 50 फीसदी कमीशन के दस्त (लूज मोशन) तो नहीं होने लगे ? इसके पहले भी लमतरा फाटक पर बने ओवरब्रिज द्वारा सारी जमात को दो - तीन बार वस्त्रहीन किया जा चुका है।
डेढ़ फुटिया ओवरब्रिज को नंगा तो होना ही था मगर तीन महीने जैसे तैसे चड्डी पहने रहता तो विधायक की अपने पूरे कार्यकाल तक इज्जत तो ढकी रहती।
अश्वनी बडगैया अधिवक्ता
स्वतंत्र पत्रकार
Post a Comment