सरकारी शिक्षिका बच्चों के मध्यान्ह भोजन से बना रही अपनी हैल्थ

हटा/बनगांव। सरकारी शिक्षिका बच्चों के मध्यान्ह भोजन से अपनी हैल्थ बनाने के साथ अपने परिवार वालो को भी हष्ट - पुस्ट बना रही है। 

जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक शाला बनगांव में शिक्षिका के पद पर 23 साल से पदस्थ श्रीमति मालती अहिरवाल के द्वारा छात्र छात्रों को धर्म से संबंधित अनुचित शिक्षा दी जा रही है। जबकि शाला में बच्चो को कोर्स से संबंधित पढ़ाई कराना अनिवार्य है। लेकिन शिक्षिका द्वारा धर्म के विरुद्ध गलत शिक्षा स्कूली बच्चो को दी जा रही है, जिससे स्कूल का वातावरण एवं स्कूल का माहौल गंदा किया जा रहा है।



शिक्षिका द्वारा मध्यान भोजन में हस्तक्षेप करना एवं भोजन को घर ले जाना एवं भोजन बनाने वाली महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। शिक्षिका मालती अहिरवाल की इसी मनमानी के कारण ग्राम वासियों एवं छात्र छात्रों के अभिभावकों ने शा.उ.मा.विद्यालय संकुल प्राचार्य जे के यादव को आवेदन सौंपकर उचित कार्यवाही करने की मांग की। जिसमे मयंक तिवारी,लक्ष्मीनारायण खंपरिया,अशोक प्रजापति,आलोक जैन, रुकेश यादव,भूपेंद्र पटेल,यशवंत वर्दिया,प्रवीण द्विवेदी, मुकेश विश्वकर्मा आदि ग्रामवासियों की उपस्तिथि रही।

संवाददाता शुभम खंपरिया, हटा 

No comments

Powered by Blogger.