कौन समेटेगा वर्तमान थानेदारों का फैलाया गया 'रायता' ये खुद या आने वाले थानेदार.?
कटनी। विधानसभा का चुनाव होने में कुछ माह ही शेष बाकी है को देखते हुए शासन ने प्रदेश स्तर से थाना निरीक्षकों के थोक में तबादले कर इधर-उधर कर दिया है, ताकि थानेदार अपने चहेते प्रत्याशियों को अनुचित लाभ ना दिला सकें। इसी क्रम में कटनी के तमाम थानेदारों का भी तबादले कर दिया गया है। बस 1 या 2 दिन में थाना में पदस्थ थानेदार अपना बोरिया बिस्तर बांध कर अन्य थानों की ओर रुखसत हो जाएंगे।
जुटाई गई जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली, थाना माधव नगर, थाना कुठला, महिला थाना, थाना रीठी, बरही, बहोरीबंद एवं अन्य थानों में लगभग 2 साल से भी अधिक का समय गुजार चुके थानेदारों द्वारा भ्रष्टाचार, अपराध, अवैध कारोबार, दबे पड़े शिकायत पत्र जैसे अन्य मामलों में फैलाया गया बिन बूंदी का रायता ये तमाम थानेदार समेट कर जाएंगे या फिर कटनी जिले में आने वाले नवागत थानेदारों को खुद ही साफ सुथरा करना पड़ेगा?
आपको बता दें कि थाना कोतवाली, थाना माधव नगर, थाना कुठला क्षेत्र में हत्या, लूट, चोरी, डकैती, बलात्कार धोखाधड़ी, जुआ, सट्टा अवैध शराब, गांजा, स्मैक, रिश्वतखोरी जैसे अपराध पनपे गए है, और अपनी जड़ें मजबूती से जमाकर कटनी का माहौल जिस तरह से वर्तमान थानेदारों के रहते हुए बेपटरी होकर बिगड़ा है क्या उस पर आने वाले नवागत थानेदार लगाम लगा पाएंगे? या फिर कटनी जिले से रुखसत होने वाले थानेदार नए थानेदारों को चार्ज देते समय शहर में पलने वाले अपराधियों की जन्म कुंडली बता कर जाएंगे, ताकि नए थानेदारों द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम कर सकें।
खैर अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा की 2 साल से भी ज्यादा कटनी जिले में रहने वाले थानेदारों ने जो रायता फैलाकर जा रहे हैं नए थानेदार के आने से समेटा जाएगा या फिर इन थानेदारों से भी कहीं ज्यादा फैलाया जाएगा?
Post a Comment