हाकी खिलाड़ी वीरेन्द्र पंचतत्व में विलीन खेल जगत को अपूरणीय क्षति - शोक व्याप्त
कटनी। सिटी स्पोर्ट्स क्लब कटनी के उपाध्यक्ष वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी, एथलीट, आयुध निर्माणी कटनी से सेवानिवृत वीरेन्द्र सिंह ठाकुर का गत रात्रि आकस्मिक देवलोक गमन हो गया है। भट्टा मुहल्ला स्थित मुक्ति धाम में उनके जेष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल खिलाड़ियों, आयुध निर्माणी के सहकर्मियों, वार्ड निवासियों सहित रिश्तेदारों ने अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजली अर्पित कर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने विदेशों में आयोजित होने वाले एथलीट टूर्नामेंटों में प्रतिनिधित्व कर कटनी को गौरवान्वित किया है।
Post a Comment