युवा कांग्रेस की समृद्धि कार्ड योजना की शुरुआत, डोर टू डोर कैम्पेन के तहत चलाएँगे योजना
कटनी। मिशन 2023 को लेकर युवा कांग्रेस पूरी मज़बूती के साथ मैदान में उतरने तैयार है,कमल नाथ द्वारा जारी की गई “नारी सम्मान योजना” में अपनी अहम भूमिका निभाने के बाद कटनी में प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा जारी की गई “समृद्धि कार्ड योजना” का शुभारंभ युवा कांग्रेस कार्यालय में हुआ।बूथ जोड़ो को लेकर नियुक्त प्रभारी गौरव सिंह द्वारा समस्त विधानसभा अध्यक्षों एवं संगठन ने पदाधिकारियों को एप्लिकेशन के माध्यम से घर घर जाकर समृद्धि कार्ड के माध्यम से कमलनाथ के 5 वचनों को पहुँचाने का कार्य दिया गया। जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बताया कि कमलनाथ द्वारा गैस सिलेंडर 500 में,1500 प्रत्येक महिला को,100 यूनिट बिजली माफ़ एवं 200 यूनिट पर हाफ़,शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना,किसानों की कर्ज़माफ़ी देने को लेकर वचन दिया है,युवा कांग्रेस समृद्धि कार्ड के माध्यम से इसे घर घर पहुँचाने का कार्य करेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडे,विधानसभा अध्यक्ष बहोरीबंध मुकेश यादव,मुडवारा अध्यक्ष राहुल पटेरिया,एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा,ज़िला उपाध्यक्ष मोहोमाद इसराइल,सोशल मीडिया समन्वयक शशांक गुप्ता,बृजेश यादव,आउटरीच विभाग अध्यक्ष सचिन गर्ग,पूर्व कालेज अध्यक्ष अजय खटिक,ब्लॉक अध्यक्ष हरीश यादव,अनुराग दाहिया,रोहित भोजवानी,ज़िला महासचिव संदीप हाड़ा,आशीष पाली,अभय तिवारी,मोनू पटेल,आशू दूबे सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।
Post a Comment